आदित्य इन्फोटेक का शेयर इश्यू प्राइस से 51% ऊपर लिस्ट:6% और चढ़कर 1072 रुपए पर कारोबार कर रहा, निवेशकों को एक लॉट पर ₹7000 रिटर्न

आदित्य इन्फोटेक का शेयर आज यानी मंगलवार, 5 अगस्त को शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस 675 रुपए से 51% ऊपर लिस्ट हुआ है। सुबह 11:00 बजे यह 6% और चढ़कर 1072 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अदित्य इन्फोटेक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.37% ऊपर ₹1,015 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 50.81% प्रीमियम पर ₹1.018 पर लिस्ट हुए। निवेशकों के लिए यह IPO 29 जुलाई को ओपन हुआ था। इस IPO का एक लॉट 22 शेयरों का था, जिसके लिए ₹14,850 लगाने थे। जिन निवेशकों को यह IPO मिला था उनका पैसा एक दिन में करीब 7000 रुपए बढ़कर 22,330 रुपए हो गया है। कंपनी वीडियो और सर्विलांस से जुड़ी सर्विसेज प्रोवइड करती है। क्या करती है कंपनी? आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (AIL) वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाती भी है और सर्विस भी देती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ‘CP प्लस’ ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी स्मार्ट होम IoT कैमरे, HD एनालॉग सिस्टम, HD नेटवर्क कैमरे, बॉडी-वॉर्न और थर्मल कैमरे, साथ ही लंबी दूरी के IR कैमरे, और AI- ऑपरेटे सॉल्यूशन (जैसे- ऑेटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन, लोगों गीनती करने और हीट मैपिंग) प्रोडक्टस बनाती है। रेसिडेंस यूजर्स के लिए AIL स्मार्ट वाई-फाई कैमरे, 4G-इनेबल्ड कैमरे, डैश कैम सहित वीडियो सर्विलांस प्रोडक्ट्स और सर्विस प्रोवाइड करती है। वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी ने देशभर में 2986 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स (SKU) की सर्विस प्रोवाइड की और 550 से ज्यादा शहरों और कस्बों में अपने प्रोडक्ट्स बेचे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *