आदित्य-साक्षी बने स्कूल कैप्टन, पद की शपथ ली

भास्कर न्यूज | प्रतापपुर अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल, प्रतापपुर में पदरोहण (इन्वेस्टीचर) समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न नेतृत्व पदों की जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बनने की शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निरीक्षक अमित कौशिक रहे, जिन्होंने चयनित छात्र प्रतिनिधियों को बैज और पट्टिका पहनाकर उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति सजग किया। उन्होंने कहा, नेतृत्व केवल एक पद नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी और अनुशासन का प्रतीक है। एक अच्छा नेता वही होता है जो अपने आचरण से दूसरों के लिए उदाहरण बनता है। बता दें कि स्कूल कैप्टन आदित्य वर्मा और साक्षी निधि, वाइस कैप्टन गौरव देवांगन और दीपांजलि केसरी, मैथ्स क्लब सुजीत पटेल, आलिया परवीन व श्रेयांस अग्रवाल, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लब में राजवीर रजक, अंशिका पांडेय व मेघना दास को चुना गया। कम्युनिटी क्लब में नूरी सबा, सायमा परवीन व समर्थ नायडू, साइंस क्लब में बिंदिया कुशवाहा व सुनील यादव, लिटरेरी क्लब में अलीशा खान व आर्या एमन, स्पोर्ट्स कैप्टन नैतिक पांडेय, शृष्टि पांडे, डिसिप्लिन कैप्टन दर्श पनिकर, काव्या सिन्हा, श्रेजल चौबे व इंशा जिकरा, हाउस कैप्टन गांधी, टैगोर, अशोका और लाजपत हाउस के लिए अलग-अलग छात्रों को जिम्मेदारी दी गई। क्लास और कल्चरल कैप्टन सहित अन्य पदों पर भी छात्रों को दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर उप निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल विनोद परीडा, राजकुमार पासवान, पी. डब्ल्यू. मिश्रा भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य अशोक तिवारी और उप-प्राचार्य सुनील महापात्रा ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। समारोह एक अनुशासित और प्रेरणास्पद वातावरण में संपन्न हुआ। शिक्षकों, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। विद्यालय परिवार ने आशा जताई कि छात्र अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे और स्कूल का नाम गौरवान्वित करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *