आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया

भास्कर न्यूज| झलप ग्राम दुरुगपाली में रविवार को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज 52 गढ़ कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 4 के तत्वाधान में कौड़िया राज के मुख्यालय ग्राम दुरूगपाली में पारंपरिक गोंडीयन रीति नीति से एक दिवसीय सामुदायिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। तिरु. भीखम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद व तिरु. मनराखन ठाकुर के आतिथ्य में किया गया। उक्त आयोजन में समाज के चार युगल वैवाहिक जोड़े ने अपना पंजीयन कराकर राज मुख्यालय के बुढ़ादेव देवालय परिसर में इष्ट देव श्री बुढ़ादेव का आशीर्वाद लेकर सभी जोड़े का विवाह कराया गया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि गणों सहित कौड़िया राज के चारों सर्कल अध्यक्ष गण,प्रमुख पदाधिकारीगण राज के समस्त कुटुंबजन सहित समाज जनों ने नव दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर ईश्वर सिंह मरई, कपिल ध्रुव, अनूप पोडेटी, पवन ध्रुव, शिवचरण छेदैहा, शिरामन छेदईहा, परमेश्वर नेताम, तुलाराम नेताम, उदेराम छेदईहा, रूपसिंह मरई, पलटूराम नेताम, खेमराज मरई, परिमनलाल कश्यप, डेरहाराम नेताम, भूमिदान दाता, सुखसिंह छेदईहा, नंदकुमार मरई, रविलाल, लखनलाल सहित अधिक संख्या में कौड़िया राज के समाज प्रमुख व कुटुंब जन मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *