भास्कर न्यूज | जामताड़ा नगर भवन, दुलाडीह में सोमवार को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रवि आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अनंत कुमार, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि यह प्रशिक्षण अभियान जनजातीय क्षेत्रों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक विकास जैसे विभिन्न आयामों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाना तथा ग्राउंड लेवल पर मौजूद समस्याओं का समाधान निकालना है। उपायुक्त ने कहा ग्रामीण स्तर पर हमें ऐसे वॉलंटियर्स, आदि सहयोगी एवं साथी तैयार करने हैं, जो क्षेत्र की समस्याओं को बेहतर समझकर उनका समाधान निकाल सकें।