अंबिकापुर | अंबिकापुर की नन्हीं प्रतिभा आद्विका जायसवाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए रॉयल फेस अॉफ छत्तीसगढ़ किड्स प्रतियोगिता में विजेता का ताज अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 29 जून को अंबिकापुर के सिटी इन में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही आद्विका ने मंच से कहा इस जीत का पूरा श्रेय मैं अपनी माता नेहा और पिता प्रशांत जायसवाल को देना चाहती हूं। आद्विका की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी है। दादा-दादी ने भी अपनी पोती की सफलता पर गर्व जताया है। शिक्षकों ने कहा कि वह अंबिकापुर की उभरती हुई स्टार हैं। आद्विका शहर के बौरीपारा केनाबांध निवासी हैं।