आम आदमी पार्टी ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग:संकल्प पत्र अनुसार वादे पूरे नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने नर्मदापुरम में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यकाल के एक वर्ष में भी संकल्प पत्र अनुसार वादे पूर्ण नहीं होने पर ज्ञापन सौंपा गया। आप पार्टी ने मुख्यमंत्री सीएम के इस्तीफे की मांग की गई। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने बताया भाजपा हमेशा से महिलाओं, किसानों, युवाओं को ठगते आ रही है। भाजपा ने पिछले वर्ष चुनाव में संकल्प पत्र जारी कर प्रदेश की भोली भाली जानता से झूट बोला, बहुत सारे वादे किए। लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया। इसलिए आज आम आदमी पार्टी सम्पूर्ण प्रदेश में भाजपा के झूठे संकल्प पत्र को जला रही है। अपने जनता को झूठे वादे करके ठगा है इसलिए आपको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और जानता से माफी मांगना चाहिए। इस आंदोलन में प्रदेश सह सचिव योगेश साहू, आरटीआई विंग जिला अध्यक्ष सीतासरन पांडे, जिला अध्यक्ष यूथ विंग मयूर पटेल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील कहार, जिला उपाध्यक्ष नानक राम पटेल, आरएन गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव कासिम अली, धनी राम गौर, कमलेश कुमार गढ़वाल समेत अन्य साथी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *