बालोद| छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन विस्तार को लेकर अहम निर्णय लिए गए। संगठन के कार्यों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए दुर्ग जिले के अध्यक्ष केएस जायसवाल को उप प्रांताध्यक्ष बनाया गया है। बालोद जिले के अध्यक्ष डॉ. आरएम चावड़ा को संभागीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष डॉ. चावड़ा जल्द ही दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, मानपुर, मोहला और चौकी जिलों के अध्यक्षों से संपर्क करेंगे। पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर संगठन विस्तार की कार्य योजना तैयार की जाएगी। प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर डीपी मनहर, महासचिव रतनलाल कैवर्त, संरक्षक एनकेपी सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे।