नारायणपुर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला नारायणपुर द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन एवं उत्सव का आयोजन किया गया। पथ संचलन जगदीश कला मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर बुधवारी बाजार, सोनपुर रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड में संपन्न हुआ। इसके पश्चात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा उत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम संघ के आद्य सरसंघचालक को प्रणाम अर्पित किया गया। परम पवित्र भगवा ध्वज को नमन कर अमृतवचन व गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री हेमचंद मांझी ने अपने प्रेरणादायी अनुभव साझा करते हुए सभी को नवरात्रि एवं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता हिंदू जागरण मंच छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक अवधेश दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि बिखरे हुए हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से डॉ. हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की।