भास्कर एक्सक्लूसिव शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) से निजी स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया में देर हो रही है। यही वजह है कि पिछले साल नामांकन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था। इस बार भी निजी स्कूलों में सत्र 2025-26 की पढ़ाई पहली अप्रैल से शुरू हो गई है। लेकिन आरटीई के तहत गरीब बच्चों का नामांकन अभी शुरू नहीं हुआ है। इस साल 47 स्कूलों में 900 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य है। विभाग की ओर से इस साल आवेदन ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया 6 फरवरी से 6 मार्च तक की गई। लेकिन स्क्रूटनी में विभाग ने काफी देर की। अभी कागजात की जांच चल रही है। इसके बाद गलत आवेदनों की छंटनी कर सूची जारी की जाएगी। उसी आधार पर लोकेशन टैग किया जाएगा। इसमें सही पाए जाने वाले बच्चों का नामांकन होगा। इस प्रक्रिया में देरी होने से बच्चों का एडमिशन होते-होते आधा सिलेबस की पढ़ाई हो जाएगाी। पिछले साल 71% ही हुआ था नामांकन सत्र 2024-25 में 543 बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य था। इनमें से 383 का ही एडमिशन हुआ था। यानी 71% नामांकन हुआ था। नामांकन की प्रकिया दो चरणों में की गई थी। पहले चरण में 315 ने नामांकन कराया था, शेष का दूसरे चरण में हुआ था। अब देखना यह है कि इस साल भी जो लक्ष्य रखा गया है, वह पूरा हो पाता है कि िपछले साल की तरह होता है। इस साल सत्र 2025-26 में जिले के 47 स्कूलों में 900 के लगभग सीट बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित किया गया है। निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट आरक्षित झारखंड सरकार के द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए निजी विद्यालयों में 25 फीसदी सीटें गरीब परिवार के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाती है। इन बच्चों की स्कूल फीस सरकार की ओर से वहन किया जाता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नामांकन कोे लेकर गरीब परिवार के बच्चे भी निजी विद्यालयों में पढ़ाई का अपना सपना साकार कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया छात्र के माता-पिता व अभिभावकों की ओर से ही किया जाना चाहिए। इसके बाद रजिस्ट्रेशन किए गए आवेदन की जांच और सत्यापन किया जाएगा। नामांकन के लिए आवेदनों की हो रही जांच जिले के 47 स्कूलों में लगभग 900 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में डीएवी स्कूल ढोरी, कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा, संत पाल मॉडर्न स्कूल बीटीपीएस, रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, डीएवी दुग्दा, पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा, बीआरएल डीएवी भंडारीदाह, सेक्टर छह क्रिसेंट स्कूल, बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर तीन, सेक्टर छह डीएवी, सेक्टर 9 सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर चास, एआरएस स्कूल एलएच, चिन्मय विद्यालय, सेक्टर चार डीएवी, सेक्टर 9डी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सेक्टर चार डीपीएस, सेक्टर 5 श्री अयप्पा स्कूल, सेक्टर तीन विद्या मंदिर, सेक्टर चार कैराली िस्प्रंग्डल स्कूल, सेक्टर आठ डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल, बारी कोआपरेटिव वाईएमसीए इंटरनेशनल स्कूल, चास डीपीएस, वंशीडीह गौरव आवासीय उच्च विद्यालय, रेनबो पब्लिक स्कूल चीराचास, सेक्टर 12 माउंट सियोन स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9डी वीआईवी, ललपनिया डीएवी, पिट्स मार्डेन स्कूल गोमिया, डीएवी स्वांग, डीएवी तेनुघाट, लीला जानकी स्कूल आदि शामिल किए गए हैं।