आरोग्यम अस्पताल में गोल ब्लैडर के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी थी तबियत

भास्कर न्यूज |हजारीबाग हजारीबाग के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आरोग्यम में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। दिन भर मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। इसकी सूचना पाकर सदर विधायक के समर्थक व कार्य कर्ता अस्पताल पहुंचे। जहां सभी न्याय की मांग पर पड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद सदर पुलिस ने शव को हॉस्पिटल से कब्जे में लिया और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया। मृतका बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेलकप्पी बंडासिंघा निवासी प्रयाग गोस्वामी की पत्नी चिना देवी है। मृतका के पुत्र पवन गोस्वामी ने सदर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि मेरी मां के गोल ब्लैडर में स्टोन था। इसका ऑपरेशन 23 फरवरी को इसी अस्पताल में हुआ था। ऑपरेशन के बाद मां को परेशानी होने लगी थी। जब ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक से पूछा तो उन्होंने कहा कि छोटा सा ऑपरेशन करना होगा फिर एक मई को अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने पुराने ऑपरेशन को खोल दिया और 3 मई को मृत बता दिया। उसने आरोप लगाया है कि उसकी मां चिना देवी की मौत इलाज में लापरवाही के तहत हुई है। अस्पताल प्रबंधक जया सिंह ने इस आरोप को निराधार बताया है। कहा मरीज के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं। मरीज के आंत में समस्या आई थी। सीटी स्कैन करने के बाद मरीज के परिजनों को जानकारी दी गई थी। परिजनों के इजाजत के बाद ऑपरेशन कि गई थी। कोई भी चिकित्सक जानबूझकर मरीज का गलत इलाज नहीं करता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *