भास्कर न्यूज | बालोद जिले में लगातार गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं जिसे नियंत्रित करने एसपी योगेश कुमार पटेल ने पुलिस कार्यालय बालोद में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारियों और गौ सेवकों की बैठक ली। एसपी ने निर्देश दिए है कि गौ तस्करी, परिवहन रोकने रात में चेकिंग करें। नाकाबंदी प्वाइंट बढ़ाए। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। गोवंश तस्करी जैसे अवैध कार्य पर पूरी तरह से अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों से विस्तारपूर्ण चर्चा किया। एसपी ने सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले की सीमाओं पर रात एवं आकस्मिक कभी भी मौके पर पहुंचकर जांच करें। अंतरराज्यीय व अंतरजिला मार्गों पर लगातार निगरानी करें और नाकाबंदी प्वाइंट बढ़ाए। अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने वाले वाहनों को चिह्नांकित कर आकस्मिक चेकिंग करें एवं अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर तत्काल कानूनी जब्ती की कार्रवाई कर राजसात की प्रक्रिया पूरी करें। पुराने व नए प्रकरणों के आधार पर टीआई से चर्चा कर जल्द निराकरण करने निर्देश दिए। बैठक में आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना होने वाले क्षेत्र की पहचान कर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने निर्देश दिए गए। ऐसे गोपालक जो अपने पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं उनकी पहचान कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि सभी टीआई गौ-सेवकों के साथ समन्वय स्थापित करें और सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर सूचना दें। कानून के दायरे में रहकर गोवंश तस्करी करने वाले लोगों की पहचान कर कार्यवाही करें। अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों के संपत्ति का चिह्नांकन कर कुर्की की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। पहले हुए अपराध में उपयोग होने वाले वाहनों को राजसात करने, राजसात वाहनों की नीलामी, फरार आरोपियों के सम्पत्ति का चिह्नांकन एंव कुर्की, गोवंश प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि गौ-तस्करी होने या पहले से दर्ज प्रकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय होगी। रोजाना ऐसे प्रकरणों पर मॉनिटरिंग की जाएगी। मवेशियों के परिवहन के दौरान पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, छत्तीसगढ़ गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई करने प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दिया गया है। बैठक में एएसपी मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।