आरोप… पशु चिकित्सक ने पीएम पर किया गलत कमेंट

जशपुरनगर | पशु चिकित्सा विभाग में दुलदुला में पदस्थ डॉ रविन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट किया है। डॉक्टर के इस कमेंट से भाजपा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। भाजपा की दुलदुला मंडल अध्यक्ष सरोजनी सिंह ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दुलदुला थाने में आवेदन किया है। इस आवेदन में कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक प्रतिष्ठित शासकीय पद पर रहते हुए डॉक्टर ने प्रधानमंत्री को लेकर जिस भाषा का उपयोग किया है, वह बेहद गलत है। सोशल मीडिया लोगों को आपस में जोड़े रखने का एक बेहतर माध्यम बन चुका है। ऐसे प्लेटफार्म पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करना वह भी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ, ऐसे कृत्यों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *