जालंधर|आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन में सत्संग व हवन िकया। आचार्य सुशील शर्मा, पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री, पंडित बुद्धदेव वेदालंकार ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाईं। पंडित बुद्धदेव ने ओम जपो मेरे भाई ओम जपो मेरे बहना…, कितनी सुंदर तेरी रचना तू कितनी सुंदर होगा… व अन्य भजनों का गुणगान करके भक्तिमय माहौल बनाया गया। आचार्य सुशील शर्मा ने प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। यहां कोषाध्यक्ष जोगेंद्र भंडारी, अरविंद घई, डॉ. निधि मल्होत्रा, ललित महाजन, अशोक बत्रा, राजेश आर्य, डॉ. ऋषि आर्य, कमलेश नागरथ, उर्वशी बत्रा, रेणु महाजन, प्रमिला अरोड़ा, उमा तनेजा व अन्य श्रद्धालुओं मौजूद थे।