जालंधर| आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन जालंधर में साप्ताहिक सत्संग व हवन यज्ञ किया। जिसमें स्वामी ओंकारानंद सरस्वती, पंडित सत्य प्रकाश शास्त्री एवं पंडित बुद्धदेव वेदालंकार ने भक्तों से हवन कुंड में आहुतियां डलवाई। ओडिशा से पधारे आर्य जगत के उच्च कोटि के सन्यासी स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने कहा कि आर्य संन्यासी ऋषि दयानंद के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। स्वामी ओंकारानंद सरस्वती ने नॉर्थ अमेरिका एवं साउथ अमेरिका के दो देश गुयाना एवं सूरीनाम में वेद प्रचार प्रसार करते हुए अनुभव किया कि आज आर्य समाज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व आर्य तभी बनेगा, जब हर व्यक्ति खुद में आर्य बनने का संकल्प ले। मौके पर आर्य समाज के कोषाध्यक्ष जोगेंद्र भंडारी,प्रधान अरविंद घई, डॉ. ऋषि आर्य, बलदेव मेहता, मोहन चावला, इंद्रजीत आर्य मौजूद रहे।