आर्य समाज लॉरेंस रोड में ऋषि बोधोत्सव

आर्य समाज लॉरेंस रोड में ऋषि बोधोत्सव रविवार को मनाया। प्रधान डॉ. ऐश्वर्य मेहरा के संरक्षण में किए समारोह में मंच संचालन आर्य मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. श्रुति महाजन ने किया। पंडित पवन त्रिपाठी द्वारा हवन करके यज्ञशाला में आहुतियां डलवाईं। विजय महक ने ऋषि की महिमा पर भजन प्रस्तुत किए। प्रधान डॉ. ऐश्वर्य मेहरा ने अपने संबोधन में आज की पीढ़ी के लिए ऋषि दयानंद के महत्व और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा “ऋषि दयानंद ने समाज को अंधविश्वास और संकीर्ण विचारधाराओं से बाहर निकालने का कार्य किया। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर सच्चाई, नैतिकता और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाने चाहिए। हमें यह याद रखना चाहिए कि समाज में हरेक व्यक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है और हम सब मिलकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस मौके पर आर्य समाजों के प्रतिनिधि और कई प्रमुख गणमान्य उपस्थित हुए। इसमें समाजसेविका स्वराज ग्रोवर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *