आलिया भट्ट-अल्लू अर्जुन का नाम लेकर कपल से ठगी:गुरुग्राम में बच्ची को मॉडल बनाने का झांसा; बिस्किट ऐड में कास्ट करने का वादा

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में शॉपिंग करने पहुंचे दंपती से एक युवती ने उनकी 6 साल की बेटी को टीवी विज्ञापन में कास्ट करने का लालच देकर ठगी कर ली। एंबियंस मॉल में मिली अंजली नाम की युवती ने विश्वास जीतने के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी, अभिनेत्री आलिया भट्ट और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जैसे मशहूर हस्तियों के नामों का सहारा लिया। जब युवती ने अतिरिक्त एक लाख रुपए की मांग की, तब दंपती को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित कपल ने पुलिस को शिकायत देकर ठगे गए रुपए वापस दिलवाने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। टीवी एड शूट की जानकारी दी सेक्टर 107 के M3M वुडशायर में रहने वाले प्रीतम घोष ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी इशिका घोष और बेटी के साथ एंबियंस मॉल गए थे। जामबार रेस्टोरेंट के पास खड़े होने के दौरान एक अज्ञात युवती ने उनसे बातचीत शुरू की। उसने अपना नाम अंजली बताया और दावा किया कि वह किड्स इंडिया एजेंसी के लिए काम करती है, जो टीवी विज्ञापनों के लिए बच्चों की तलाश कर रही है। बेटी को मॉडल बनाने का ऑफर किया अंजली की नजर प्रीतम की 6 साल की बेटी प्रतीक्षा पर पड़ी। उसने कहा कि वह प्रतीक्षा को टीवी विज्ञापन में कास्ट करना चाहती है। उसने इशिका का फोन नंबर लिया और बाद में फोन पर बात करने का वादा किया। उसी रात करीब 11:30 बजे, अंजली ने इशिका को मैसेज भेजकर उनके घर का वीडियो और प्रतीक्षा की तस्वीरें मांगी। पोर्टफोलियो एल्बम बनाने के लिए 32 हजार रुपए लिए थोड़ी देर बाद उसने दावा किया कि प्रतीक्षा को टीवी विज्ञापन के लिए चुन लिया गया है और इसके लिए 32 हजार रुपए की फोटोग्राफर फीस जमा करनी होगी, जो बच्ची का पोर्टफोलियो एल्बम बनाने के लिए है। प्रीतम ने भरोसा करते हुए यह राशि क्रेडिट कार्ड के जरिए भेज दी। ओरियो बिस्किट एड में कास्ट करने की बात कही अपनी बेटी के लिए इस अवसर को लेकर उत्साहित दंपती ने बिना किसी शक के भुगतान कर दिया। कुछ दिन बाद अंजली ने फिर से संपर्क किया और दावा किया कि प्रतीक्षा को ओरियो बिस्किट के विज्ञापन के लिए चुना गया है। उसने विश्वास दिलाने के लिए कहा कि इस विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी, आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन भी शामिल हैं। ड्रेस और शूट के लिए एक लाख मांगे उसने बच्ची की ड्रेस और फोटो शूट के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की। इतनी बड़ी राशि की मांग से प्रीतम को शक हुआ और उन्हें ठगी का एहसास हुआ। प्रीतम ने तुरंत साइबर थाना ईस्ट में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि इस तरह की ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जहां ठग लोग मासूम लोगों को लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। लोगों से अपील है कि वे ऐसी लुभावनी स्कीमों से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *