आलीराजपुर में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन:भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, बोले- ये किसान और दलित विरोधी

आलीराजपुर जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोबट तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा- क्षेत्र में वोल्टेज की कमी और अघोषित बिजली कटौती होने से मोटर जल रही हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं सरकार इसका सर्वे भी नहीं करा रही। इससे किसानों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा। एक तरफ सरकार 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है, लेकिन पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा- किसानों की समस्याएं हल नहीं हुईं तो कांग्रेस पार्टी कलेक्टोरेट का घेराव कर आंदोलन करेगी। यहां भाजपा की 20 साल से सरकार है, पर आज तक किसानों को ना बिजली दे पा रही, न पानी, न खाद। बस किसानों का शोषण करने में लगी है। भाजपा सरकार को आदिवासी किसानों की कोई चिंता नहीं है, वह सिर्फ पूंजीपतियों की चिंता करती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने कहा- कांग्रेस पार्टी आदिवासी, दलित और गरीब वर्गों की हितैषी पार्टी है। कांग्रेस ने हमेशा इन वर्गों का भला ही किया है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कालू मेड़ा, कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बबलू डावर, वरिष्ठ नेता डॉ. आराम पटेल, सरदार अजनार, मोनू बाबा, जीतू अजनार, निहाल सिंह भावर, सज्जन सिंह, सोनू वर्मा, लकी राठौर सहित बड़ी संख्या में सरपंच और किसान मौजूद थे। फोटो में देखें कांग्रेस का प्रदर्शन

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *