आवंटन और व्यय की जानकारी लेने के लिए अधिकारियों को मिला विशेष फॉर्मेट

भास्कर न्यूज | गिरिडीह समाहरणालय सभागार में वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन और व्यय की समीक्षा को लेकर बैठक गई। जिसकी अध्यक्षता डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने की। यहां विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के बीच आवंटन की अद्यतन स्थिति से स्पष्ट करने के लिए विशेष फॉर्मेट का वितरण किया गया। जिसमें पूरे वित्तीय वर्ष में अब तक विभिन्न मदों और शीर्षों में प्राप्त आवंटन की विवरणी मद, शीर्षवार मांगी गई। सरकार से विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन का अचूक रूप से वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व आवंटित राशि का आहरण कर नियमानुकूल व्यय करने के लिए सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। प्रत्येक वित्तीय वर्ष की तरह वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी सरकार से विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं के संचालन के लिए आवंटन प्राप्त हुआ है। इस आवंटन के खिलाफ राशि का आहरन कर व्यय भी किया जाना है। वित्तीय वर्ष की अवधि समाप्ति पर है। प्राप्त आवंटन की निकासी कर नियमानुकूल व्यय सुनिश्चित किया जाना है। फलस्वरूप बैठक के दौरान सभी विभागों से बारी-बारी कर योजना एवं गैर-योजना मदों समेत अन्य प्रयोजनों केलिए विभिन्न मदों, शीर्षों में प्राप्त आवंटन की स्थिति एवं उनका खर्च करने संबंधी अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व प्राप्त आवंटन की निकासी कर नियमानुकूल व्यय करने संबंधी निर्देश दिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *