सीहोर में गुरुवार को कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय दंडाधिकारी तन्मय वर्मा के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार भरत नायक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने सीहोर नगर की सड़कों पर झुंड में विचरण करते आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या एवं इससे आमजन को होने वाली परेशानी के बारे में जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया । जानकारी देते हुए पंकज शर्मा ने बताया कि सीहोर नगर में आजकल झुंड में विचरण करने वाले आवारा मवेशियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है जिससे लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इनके बड़ी संख्या में झुंड में इधर उधर विचरण करने से आम जनता को काफी परेशानी होती है और कई बार इनके कारण रात के समय वाहन चालक भीषण दुर्घटना का भी शिकार हो जाते हैं। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि शहर में बड़ी संख्या में आवारा गौवंश और आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जो रात के समय वाहन चालकों के ऊपर भौंकते हुए झपटते हैं जिससे घबराहट में वाहन चालक वाहन तेजी से भगाते हैं जिससे उनके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है और कई लोग इसके कारण गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा चुके हैं। पंकज शर्मा ने जनहित में जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इन आवारा गौवंश को गौशाला में तथा आवारा कुत्तों को शहर से दूर जंगल में छोड़ने हेतु नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया जाए ताकि शहर की जनता को इन आवारा पशुओं के आतंक से मुक्ति और राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट राजीव मिश्रा, श्यामपुर के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम भारती, मांगीलाल टिमरई, मंशाराम अहिरवार, भंवर सिंह पेठारी, कमल सिंह अहिरवार, कैलाश यादव आदि कांग्रेसजन शामिल रहे