कोंडागांव में सुशासन त्योहार के तहत एक आवासहीन महिला लक्ष्मीबाई विश्वकर्मा को अपना घर, राशन कार्ड और पेंशन का लाभ मिला है। नगर के वार्ड निवासी लक्ष्मीबाई, पति हेमू विश्वकर्मा, लंबे समय से फुटपाथ पर झिल्ली डालकर जीवनयापन कर रही थीं। लक्ष्मीबाई अशिक्षित होने के कारण सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं रखती थीं। वर्षों से उनके पास न तो राशन कार्ड था और न ही वे किसी पेंशन योजना से जुड़ी थीं। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उन्हें अपना आवास बनाने में सहयोग मिला। पीएम आवास के लिए आवेदन भरवाया जनप्रतिनिधियों को जब यह जानकारी मिली कि लक्ष्मीबाई के पास रहने के लिए घर नहीं है, तो उनके लिए तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन भरा गया। कुछ ही दिनों में प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उनका खुद का आवास उपलब्ध कराया गया। आवास की चाबी मिलने पर लक्ष्मीबाई ने कहा, “अब हमें भी अपना घर मिल गया है। अब ठंड और बारिश में बाहर नहीं रहना पड़ेगा। हम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं।” इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने बताया कि सुशासन त्योहार का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना और उनके जीवन में बदलाव लाना है। उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि नगर पालिका की टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी गरीब, वंचित या आवासहीन व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। सुशासन त्योहार के आयोजन के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, पार्षद लक्ष्मी ध्रुव, सोनामनी पोयम और सती बघेल सहित नगर पालिका के अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई। उन्होंने मौके पर ही लक्ष्मीबाई का आवेदन भरवाया, जिसके बाद उन्हें राशन कार्ड और पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया गया।