बालोद| आवासीय खेल अकादमी रायपुर में चयन ट्रायल की तिथि तय कर दी गई है। तीरंदाजी में बालक और बालिका तथा फुटबॉल में बालिका वर्ग के लिए ट्रायल 21 से 23 अप्रैल तक होंगे। हॉकी और एथलेटिक्स में बालक और बालिका वर्ग के लिए ट्रायल 25 से 27 अप्रैल तक होंगे।अपर कलेक्टर और प्रभारी जिला खेल अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि तीरंदाजी और फुटबॉल के लिए 21 अप्रैल को पंजीयन होगा। 22 अप्रैल को शारीरिक दक्षता परीक्षण और 23 अप्रैल को कौशल दक्षता परीक्षण किया जाएगा। हॉकी और एथलेटिक्स के लिए 25 अप्रैल को पंजीयन, 26 को शारीरिक दक्षता परीक्षण और 27 अप्रैल को कौशल दक्षता परीक्षण होगा। जिले से 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के संबंधित खेल में उपलब्धि प्राप्त 5 बालक और 5 बालिकाएं, कुल 10 खिलाड़ी दल प्रबंधक के साथ ट्रायल में शामिल होंगे। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आयोजन स्थल पर आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है।