निवाड़ी के घुघसी ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता सुधा यादव ने बुधवार को जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशा कार्यकर्ता का आरोप है कि डिलीवरी प्रोत्साहन राशि में बीएमओ ने कमीशन मांगा है। पीड़िता सुधा यादव ने आरोप लगाया कि डिलीवरी के लिए मिलने वाली 1200 रुपये की सरकारी प्रोत्साहन राशि से चेक बनाने वाले पंकज साहू और बीएमओ डॉ. आरसी. मलारिया ने 700 रुपये का कमीशन मांगा। जब कमीशन देने से इनकार किया, तो प्रताड़ित किया गया। वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. आर.सी. मलारिया ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- जब यह घटना हुई, तब मैं कैंप में था। सभी आरोप निराधार हैं।