सादुलपुर | राजकीय कॉलेज की एनएसएस इकाई के शिविर के पांचवें दिन राजस्थानी व क्लासिकल लोक नृत्य व लोक नाट्य प्रतियोगिता हुई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता गोस्वामी के निर्देशन में कॉलेज उद्यान वाटिका में श्रमदान किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में कर्मवीर प्रथम, प्रियंका द्वितीय व सरिता सोनी तृतीय रही। स्वयंसेवकों ने नाटक का मंचन करते हुए सड़क नियमों के पालन और सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी। राजस्थानी लोक नृत्य, क्लासिकल नृत्य व लोक नाट्य प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें उषा प्रजापत ने प्रथम तथा प्रियंका व मीना ने द्वितीय तथा चेतना नाई ने तृतीय स्थान हासिल किया। संचालन कर्मवीर ने किया।