आश्रम के शिष्य पर नाबालिग से अश्लील हरकत का आरोप:नाबालिग बोली- शरीर के पूरे अंगों को टच किया; माफी मांगते VIDEO वायरल, FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दीनदयाल योग वेदांत फाउंडेशन आश्रम के एक शिष्य पर 12 वर्षीय नाबालिग शिष्या से यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। घटना से जुड़े कुछ ऑडियो वीडियो और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे। जांच के बाद पुलिस ने शिष्य शंभू पंडित, आश्रम संचालक और वीडियो वायरल करने वाले पर FIR दर्ज की है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। वायरल ऑडियो में नाबालिग अपने गुरुजी को रो-रोकर बता रही है कि शंभू पंडित ने उसके साथ बहुत गंदा काम किया। बताया कि पूरे शरीर के अंगों को टच करता था। उसने शरीर के किसी अंगों को नहीं छोड़ा। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो-वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दरअसल यह मामला 6 महीने पुराना है। जो अब तूल पकड़ लिया है। पार्षद कासिमुद्दीन कुरैशी ने SP को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच करने और कार्रवाई की मांग की। पैसे की डिमांड कर धमकी देने का आरोप इस मामले की पड़ताल के लिए भास्कर की टीम बुधवार (23 जुलाई) की शाम को आश्रम पहुंची। जहां आश्रम संचालक और इस मामले के एक आरोपी कथित बाबा दीनदयाल जेठुमल से मुलाकात हुई। बाबा जेठुमल ने कहा – यह घटना करीब 6 महीने पुरानी है। 7, 8 और 9 फरवरी को मेरा आध्यात्मिक कार्यक्रम चल रहा था। यह उसी दिन की बात है। यह घटना मेरे कैंपस की नहीं है। वीडियो बनाने वाले ने अपने फायदे के लिए उस वीडियो का उपयोग किया और उसे वायरल कर दिया। आरोपी का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि शंभु पंडित 5-7 सालों से मेरा शिष्य है, नाबालिग भी उसकी शिष्य है। शंभू ने मजाक में कह दिया होगा। उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो बनाने वाला भी उनका शिष्य था। उसने पैसे की डिमांड की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो वायरल कर देगा। उसने यह भी कहा कि आश्रम बेचकर जितना पैसा बनता है, उतना दे दो। जब पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया। पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया मामला – एसपी बालोद एसपी योगेश पटेल ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिजन से आवेदन लिया और छेड़छाड़ की घटना पर बीएनएस की धारा एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। यह महिला से संबंधित अपराध होने के कारण महिला की ओर से आवेदन लेकर बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8, 21 के तहत मामला दर्ज किया है। ऑडियो-वीडियो चैट में आखिर क्या था? शहर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो, दो चैट के स्क्रीनशॉट और तीन ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर दो ऑडियो ऐसे हैं, जिनमें नाबालिग बच्ची और आश्रम संचालक के बीच घटना से जुड़ी बातचीत होने का दावा किया जा रहा है। तीसरे ऑडियो में कोई व्यक्ति आश्रम संचालक को फोन पर धमका रहा है। वायरल वीडियो में आश्रम संचालक दीनदयाल जेठुमल कुर्सी पर बैठे हैं। जबकि उनका शिष्य शंभु पंडित (मुख्य आरोपी) नीचे बैठकर माफी मांगते हुए दिखता है। इसके अलावा दो व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी सामने आए हैं। जिनमें एक युवती से प्रेम प्रसंग और निजी स्तर की बातचीत की गई है। इनमें एक व्यक्ति द्वारा लड़की से रोजाना अलग-अलग साड़ी में फोटो भेजने की मांग की गई है, साथ ही कुछ अश्लील बातें भी लिखी गई हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह चैट किन दो व्यक्तियों के बीच हुई। इस मामले के सामने आने के बाद बालोद नगर पालिका के पार्षद कासिमुद्दीन कुरैशी ने बालोद एसपी को लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की। नोट – दैनिक भास्कर वायरल ऑडियो, वीडियो और चैट की पुष्टि नहीं करता है… ………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… पाखंडी बाबा के आश्रम से मिले सेक्स टॉयज, इंजेक्शन-वियाग्रा:डोंगरगढ़ में गोवा जैसा आश्रम, कई प्रॉपर्टी; योग सिखाने के नाम पर युवाओं को टारगेट छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ में एक पाखंडी बाबा पकड़ा गया है। प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास तरुण अग्रवाल उर्फ सोनू (45 साल) जटाधारी साधु के वेश में रहकर आश्रम चलाता था। 25 जून को पुलिस ने उसके आश्रम में रेड मारी जहां से आपत्तिजनक सामान और नशीले पदार्थ जब्त किए गए। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *