भास्कर न्यूज | अमृतसर आसरा वेल्फेयर फाउंडेशन की ओर से तारा वाला पुल स्थित बाबा मुराद शाह जी की दरगाह पर रक्तदान कैंप लगाया गया। प्रधान विक्की बबरा की अध्यक्षता में आयोजित कैंप में 153 लोगों ने रक्तदान किया। इ स अवसर पर रक्तदान कैंप के साथ मेडिकल कैंप भी लगाया गया। लाइफ लाइन अस्पताल के सहयोग से लगाए गए कैंप में 121 जरूरतमंद लोगों को दवाइयां बांटी गई। इस मौके पर बाबा मुराद शाह सेवादार कमेटी का विशेष योगदान रहा। संस्था की ओर से रक्त की जरूरत पड़ने पर लोगों को हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया। इस मौके पर जोनी राजपूत, जागीर सिंह आदि मौजूद थे।