बोकारो के आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण खुलासा किया है। पटना के बजरंगपुरी स्थित A-TO-Z किराना स्टोर्स से करण कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में लूट के जेवरात बरामद हुए। अब तक इस मामले में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें रौशन सिंह, राहुल पटेल उर्फ डायमंड, नीतेश कुमार, प्रिंस कुमार सुमन, आदित्य राज, मुसाफिर हवारी, अक्षय कुमार, रोनित राय, नवीन कुमार, करण कुमार उर्फ देवा और अभिषेक कुमार उर्फ भोलू शामिल हैं। 23 जून को बाईपास रोड पर आस्था ज्वेलर्स में हुई थी लूट इस अभियान में SIT टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। घटना 23 जून 2025 की शाम 5:59 बजे बोकारो के चास थाना क्षेत्र स्थित बाईपास रोड पर आस्था ज्वेलर्स में हुई थी। चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार दिखाकर लगभग 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए थे। वे दो मोटरसाइकिलों से फरार हो गए थे। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले में अब तक बरामद सामान में 4 सोने के टॉप, 1 सोने की चेन, 25 अंगूठियां, 2 मंगलसूत्र, 1 बाला, 13,820 रुपए नकद, दो मोटरसाइकिल (जिनमें एक चोरी की है), एक सफेद डिजायर कार, 4 मोबाइल फोन, दो देसी पिस्टल, 3 मैगजीन और 6 कारतूस शामिल हैं।