आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा… झूमे श्रद्धालु

भास्कर न्यूज | लुधियाना श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में शनिवार को मां काली की नई मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। धार्मिक माहौल और श्रद्धा से भरपूर इस कार्यक्रम में लगभग 400 श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों और भक्तों ने हिस्सा लिया। भजन मंडली द्वारा गाए गए माता रानी के भजन जैसे आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा, मां तु सचमुच रानी मां पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। इसके बाद यज्ञशाला में पंडितों जतिंदर और जीवन द्वारा विधिपूर्ण हवन संपन्न करवाया गया। अग्नि में आहुतियां देकर लोगों ने परिवार की सुख-समृद्धि और शहर की शांति की कामना की। मंदिर समिति के सदस्य वरिंदर भारती ने बताया कि मां काली की यह नई मूर्ति स्थापित करने के लिए बीते कई दिनों से तैयारी चल रही थी। उन्होंने कहा कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिससे मूर्ति में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है और उसे पूज्यनीय स्वरूप प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पिछले पांच दिनों से पूजा की जा रही थी और सदस्यों द्वारा ही मूर्ति को स्थापित किया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने माता रानी के जयकारों के साथ इस विशेष दिन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया। इसमें सुरिंदर डावर, अशोक पराशर पप्पी, विक्की डावर समेत अन्य मौजूद हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *