भास्कर न्यूज | लुधियाना| रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा द्वारा इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के तहत 300 पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और ईडब्ल्यूएस,एससी,एसटी ,पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इंजीनियर, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, और वरिष्ठ प्रबंधक के पद के लिए डिप्लोमा, एमबीए, बी.आर्क, या संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियर के लिए 31 साल, सहायक प्रबंधक के लिए 32 साल, प्रबंधक के लिए 35 साल और वरिष्ठ प्रबंधक के लिए अधिकतम 38 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। पदों के मुताबिक योग्यता और अनुभव भी निर्धारित किया गया है। आवेदन की शर्तों और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को https://www.rites.co m/ पर विजिट करना होगा।