कंबोडिया में आयोजित हुए इंटरनेशनल परा थ्रो बॉल मैच सीरीज में गोल्ड मेडल जीतकर आने पर सोनिया चौधरी का निवारू रोड स्थित द यूएसएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्पोर्ट्स अकादमी में भव्य स्वागत किया गया । स्कूल के एम डी कन्हैया लाल प्रधान ने बताया कि देश का नाम रोशन करने वाली इस प्रतिभा का स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है । पार्षद एवं अध्यक्ष नगर निगम ग्रेटर अर्चना शर्मा द्वारा सोनिया का माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं मोमेंट भेंट कर स्वागत किया गया और स्कूल में बच्चों के साथ अपने अनुभवों को साझा करने के लिए धन्यवाद दिया गया । यह सीरीज 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित हुई है सोनिया ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का खिताब भी जीता है। राजस्थान में भरतपुर के गांव की बेटी दिव्यांग सोनिया चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं । सोनिया वर्ष 2017-18 में श्रीलंका टी20 विजेता 2019-20 में बांग्लादेश टी20 में विजेता रही है, और नेपाल में शॉट पुट और डिस्का म ट्रप स्वर्ण पदक विजेता रही है । वर्तमान में सोनिया चौधरी शासन सचिवालय में मेडिकल चिकित्सा विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं । सोनिया ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए उसे स्पोर्ट्स अकादमी के माध्यम से खेलों को आगे बढ़ाने और मेडल जीतने के महत्व के संबंध के बारे में बताया और बच्चों को खेलों का महत्व समझाया ।


