डीएवी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग के 8 विद्यार्थियों ने अपनी इंटर्नशिप ट्रेनिंग पाई टैक्स में मुकम्मल की। इस ट्रेनिंग में उन्होंने इवेंट हैंडलिंग और बिजनेस टूल्स का बारीकी से अध्ययन किया। कॉलेज पहुंचने पर प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने पाई टैक्स में बढ़िया कार्य किया और इवेंट मैनेजमेंट के टूल्स भी सीखें और जाने हैं। इस अवसर पर आईआईसी कन्वीनर डॉ. मनप्रीत कौर, प्रो. संदीप कुमार शर्मा, प्रो. शिवानी सनन, प्रो. रूही शर्मा, प्रो. शिव राज और प्रो. हरनूर चाहल भी उपस्थित थे।