भास्कर न्यूज | बालोद स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में खेलो इंडिया के तहत राज्य स्तरीय अस्मिता रग्बी लीग टूर्नामेंट हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबले में बस्तर टीम को 5 अंक से हराकर बालोद जिला की सब जूनियर महिला टीम विजेता बनी। राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 31 टीमें शामिल हुई थीं। सेमीफाइनल में बेमेतरा टीम को 10 अंक से हराकर बालोद की टीम फाइनल में पहुंची थी। विजयी टीम के खिलाड़ी अब आगे नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला रग्बी फुटबॉल संघ की ओर से खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। युवा खेल और खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में खेलो इंडिया के रग्बी इंडिया के (अस्मिता) महिला रग्बी लीग का आयोजन हुआ था। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में 31 टीम के खिलाड़ियों के अलावा रग्बी एथलीट कोच और मैच अधिकारी सहित लगभग 500 सदस्य शामिल हुए। महिला रग्बी लीग की बदौलत अब देश की युवा महिला रग्बी खिलाड़ियों के पास इस खेल से जुड़ने के लिए एक नया मंच मिल गया है। प्रथम आने पर 50 हजार प्रोत्साहन राशि दी गई टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सब जूनियर की महिला टीम के खिलाड़ियों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। खिलाड़ियों को मारुति नंदन मरकाम, कोच ढालसिंह साहू, प्रेम नारायण ,गजेंद्र, लोकेंद्र, हर्षित ने विशेष प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया था। गुंडरदेही ब्लॉक के गोरकापार के कई खिलाड़ी पहले से राज्य व नेशनल स्तर पर रग्बी फुटबॉल खेल में भाग ले चुके हैं। बालोद जिले की ओर से रग्बी महिला टीम में गुंडरदेही ब्लॉक के गोरकापार खेल मैदान से कई खिलाड़ियों ने रग्बी फुटबॉल खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।