इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट 6E-2387 में पैनिक अटैक आने पर जिस शख्स को उसके साथी यात्री ने चांटा मारा था, अब वो शख्स लापता है। मुंबई के होटल में काम करने वाला हुसैन अहमद मजूमदार (32) कोलकाता आ रहा था। उसका परिवार असम के सिलचर में रहता है। परिवार के मुताबिक हुसैन को 31 जुलाई को सिलचर पहुंचना था, लेकिन वो नहीं आया। हमने कॉल किया तो उसका नंबर भी बंद आया। अगले दिन हम सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन हुसैन की जानकारी नहीं मिली। हुसैन का नंबर लगातार बंद आ रहा है। परिवार का आरोप है कि न तो इंडिगो और न ही सिलचर एयरपोर्ट हुसैन की जानकारी दे रहे हैं। बाद में हमें हुसैन के साथ प्लेन में हुई मारपीट का वीडियो मिला। हमने एयरपोर्ट CISF को रिपोर्ट दी है। लोकल थाने में भी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि, आरोपी पैसेंजर्स को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया है। यानी भविष्य में वह शख्स इंडिगो की फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेगा। 5 तस्वीरों में पूरी घटना… परिवार बोला- जिसने चांटा मारा, सिक्योरिटी ने उसे छोड़ा परिवार के मुताबिक हुसैन को चांटा मारने वाले हफीजुल रहमान को कोलकाता में रोका गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। 31 जुलाई को फ्लाइट में क्या हुआ था आरोपी हफीजुल रहमान के पीड़ित हुसैन अहमद मजूमदार को मुंबई से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट में मारपीट का वीडियो वायरल है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हुसैन को पैनिक अटैक हुआ है। वो गैलरी में खड़ा है। उसके आस-पास कुछ एयरहोस्टेस भी मौजूद हैं। अचानक से सीट पर बैठा हफीजुल, हुसैन को जोरदार थप्पड़ मार देता है। हुसैन और घबरा जाता है और रोने लगता है। एयर होस्टेस भी घबरा जाता है और हफीजुल से कहती है कि आपने ऐसा क्यों किया? अन्य यात्री भी हफीजुल को गलत व्यवहार के लिए डांटते हैं। हफीजुल रहता है- मुझे परेशानी हो रही थी, इसलिए थप्पड़ मारा। इसके बाद एयर होस्टेस हुसैन और हफीजुल को अपने साथ ले जाती है। इंडिगो ने माफी मांगी थी घटना पर इंडिगो ने X पोस्ट में लिखा- हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। इस तरह का अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और सम्मान से समझौता करने वाली किसी भी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं। फ्लाइट के कोलकाता लैंड होने के बाद थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया था। …………………..
फ्लाइट में अभद्रता की अन्य खबरें… भारतीय-अमेरिकी पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्री का गला दबाया: आरोपी का दावा- मेडिटेशन कर रहा था; पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार 30 जून को अमेरिकी फ्रंटियर एयरलाइंस में भारतीय मूल के व्यक्ति पर फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ था। फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पूरी खबर पढ़ें…