इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने क्षय रोग पर चलाया जागरूकता अभियान

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने क्षय रोग पर चलाया जागरूकता अभियान
अमरकंटक।
ब्योमकेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में आईजीएनटीयू के समाज कार्य विभाग एमएसडब्ल्यू ने विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के आसपास स्थित पांच गांवों पोंडकी, भमरिया, लालपुर, भुंडाकोना और बिजौरी में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का सीधा उद्देश्य ग्रामीण निवासियों को क्षय रोग (टीबी), के  रोकथाम,लक्षण और उपचार के बारे में जागरूक करना तथा क्षय रोग के बारे में गहनता से जानकारी देना था। यह कार्यक्रम विश्व टीबी दिवस 2025 की थीम कृष्णां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं अनुरूप आयोजित किया गया था। इस पहल के अन्तर्गत आईजीएनटीयू के एमएसडब्ल्यू के छात्रों ने घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया। जिसमें प्रारंभिक निदान, उचित उपचार और टीबी उन्मूलन में समुदाय की भागीदारी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से भारत सरकार के 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को भी रेखांकित किया गया, जिसमें सामुदायिक भागीदारी को इस लक्ष्य की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण कारक बताया गया है। इस आयोजन में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) के छात्र, शोधार्थी एवं सभी संकाय सदस्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा स्थानीय समुदाय के समस्त समाज ने भी इस पहल में पूरा समर्थन और अपना  सहयोग प्रदान किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *