यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14320/14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस के पारंपरिक आईसीएफ रेक को एलएचबी (लिक हॉफमैन बुश) रेक से बदलने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 14320 इंदौर बरेली एक्सप्रेस, इंदौर से 19 फरवरी, 2026 से तथा गाड़ी संख्या 14319 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस बरेली से 18 फरवरी, 2026 से एलएचबी रेक से चलेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात शयनयान श्रेणी और चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस बदलाव से यात्रियों की यात्रा और आरामदायक होगी। क्या है एलएचबी रेक
एलएचबी यात्री कोच को जर्मनी के लिक हॉफमैन बुश द्वारा बनाया गया था। इस वजह से यह एलएचबी कोच या रेक के नाम से पहचाना जाता है। भारतीय रेल के लिए यह कोच कपूरथला, चेन्नई और रायबरेली में बनते हैं। यह कोच स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं। ट्रेनों का मार्ग बदलेगा
काज़ीपेट-बल्हारशाह खंड में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। इसके कारण 7 फरवरी को कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस (22646) और 9 फरवरी को इंदौर- कोच्चुवेली एक्सप्रेस (22645) बदले मार्ग से गुडूर-विजयवाड़ा-काजीपेट- मौला अली-निजामाबाद-मुदखेड़- पीपल खूंटी से संचालित होगी।


