शीत लहर के दौरान शहर की झुग्गी बस्तियों और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियान की श्रृंखला में मंगलवार को गोमा की फेल स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वेटर एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। अभियान के प्रमुख संयोजक किशोर गोयल एवं संजय बांकड़ा ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी गणेश गोयल, पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया, संतोष गोयल, गोविंद गर्ग भमोरी, अजय गोयल, दिलीप मेडिकल वाले एवं सतीश मंगल के आतिथ्य में करीब 300 बच्चों को गर्म कपड़े एवं स्वेटर्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश मित्तल, अजय मित्तल, सोनू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, हितेश गोयल, अश्विन गोयल, आभा अग्रवाल, राधा गोपाल गर्ग, पुष्पा गुप्ता, अशोक मित्तल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु भी उपस्थित थे, जिन्होंने मानवता की सेवा के इस यज्ञ में भागीदार बनने और दूसरों को भी प्रेरित करने का भी संकल्प व्यक्त किया।