इंदौर में अब नहीं लगेगी मेघदूत चौपाटी:निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे दुकानदार; हॉकर्स जोन में वैध दुकानदारों को मिलेगी जगह

इंदौर में मेघदूत चौपाटी पर अब दुकानें नहीं लगेंगी। यूरेशियन ग्रुप की बैठक से पहले दुकानदारों को सख्ती से वहां से हटा दिया गया था। इसके बाद दुकानदार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला और अधिकारियों से अलग-अलग दौर में मिले। सोमवार को ये सभी दुकानदार नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। चूंकि अब वहां मेट्रो का काम अंतिम चरण में है और स्टेशन निर्माण कार्य जारी है, इसलिए निगम कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया कि चौपाटी अब वहां नहीं लगाई जाएगी। चौपाटी के दुकानदार स्मार्ट सिटी ऑफिस में कलेक्टर आशीष सिंह और निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे। उन्होंने बेरोजगार न किए जाने और दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर निगम कमिश्नर ने साफ कहा कि मेघदूत चौपाटी के सामने किसी भी कीमत पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। यदि किसी ने अतिक्रमण किया तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा। हॉकर्स जोन में जगह देने का दिया भरोसा हालांकि, निगम कमिश्नर ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि आसपास के हॉकर्स जोन में वैध दुकानदारों को जगह दी जाएगी। उन्होंने निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल को निर्देश दिया कि जैसे-जैसे जगह उपलब्ध होती जाए, इन दुकानदारों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कर दिया जाए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *