शहर में दत्त जयंती महोत्सव सभी प्रमुख दत्त मंदिरों, आश्रमों आदि में पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। इसमें प्रमुख रूप से माउली दत्त अण्णा महाराज संस्थान, नाना महाराज तराणेकर संस्थान, लोकमान्य नगर, रामबाग आदि के मंदिर दत्त मंदिर शामिल हैं। वैशाली नगर तिराहा अन्नपूर्णा रोड स्थित श्री दत्त मंदिर में 8 से 14 दिसंबर तक श्रीमत्परमहंस परिव्राजकाचार्य परम सदगुरू श्री वासुदेवानंद सरस्वती (टेंबे) स्वामी महाराज की कुटी में श्री पुरुषोत्तम आश्रम (दंडी स्वामी) जी महाराज के सान्निध्य में दत्त जयंती महोत्सव मनाया गया। 14 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक गुरुजी द्वारा पोमान सूक्त, श्री सूक्त, रुद्र सूक्त का उच्चारण करने के बाद हवन किया गया। दत्त जन्मोत्सव पर शाम 6.15 बजे आरती की गई। इसमें भक्तों ने दिगंबरा-दिगंबरा और दत्त भक्ति के संगीत गाए। उसके बाद भक्तों ने फूलों से सजे पालने में विराजे बाल स्वरूप दत्त भगवान के दर्शन कर किए। इस कार्यक्रम में आतिशबाजी भी की गई। भक्ति संगीत के साथ मिलिंद दर्प, शाश्वत मूळे, सुदीप गुरुजी सहित अनेक भक्तों ने नाच गाने के साथ इस उत्सव को धूमधाम के साथ मनाया। दत्त भगवान के दर्शन और विशेष आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।