शहर के अनेक हिस्सों में युवा बजरंग दल से जुड़ने के लिए संपर्क कर रहे हैं। वे देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर ज्वॉइन बजरंग दल अभियान का शुभारंभ विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव की उपस्थिति में एलेक्सिया कॉलेज में किया गया। बजरंग दल की विभाग सह संयोजक संतोष वर्मा एवं प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रहने व राष्ट्रप्रेम की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों के बीच खगेंद्र भार्गव द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा नशे से दूर रहने एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर इंदौर विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, संतोष वर्मा, विकास गुप्ता, विजय पटेल, विवेक शर्मा, रघुवीर गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।