इंदौर के कनाडिया रोड, बंगाली नगर में नगर निगम की रिमूवल टीम पर फल के ठेले वालों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। ठेले वालों का कहना है कि रिमूवल अभियान के दौरान निगम कर्मचारियों ने उन्हें रोड और डंडों से मारा, जिससे एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार रात हुई, जब निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। घटना के बाद नगर निगम की रिमूवल टीम मौके से चली गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। ठेले वालों का आरोप है कि वे रोजाना ठेला लगाकर फल बेचते हैं, लेकिन निगम की टीम ने बिना कारण उनके साथ मारपीट की। बिना अनाउंसमेंट के ठेले का सामान फेंका पीड़ित युवक के भाई गोलू ने बताया कि कपिल गौड़ के नेतृत्व में पूरी रिमूवल टीम मौके पर आई थी। टीम ने बिना किसी अनाउंसमेंट के ठेले का सामान फेंकना शुरू कर दिया और फिर उसके भाई शाहरुख को डंडों से मार दिया। इस घटना की शिकायत खजाना थाना में दर्ज कराई गई है। 60 से अधिक दुकानों पर हुई थी कार्रवाई पिछले हफ्ते भी कनाडिया रोड पर ठेला-गुमठी हटाने के दौरान विवाद हुआ था। स्थिति इतनी बिगड़ गई थी कि नगर निगम के कर्मचारियों और ठेले वालों के बीच मारपीट हो गई थी। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया था। उस दौरान टीम ने पहले अनाउंसमेंट किया था और फिर ठेले-गुमठी हटाना शुरू किया था। जो लोग अपना सामान नहीं हटाते थे, उनका सामान भी जब्त किया गया था। टीम ने कुल 60 से ज्यादा दुकानों पर कार्रवाई की थी। जब अभियान पूरा कर टीम वापस लौट रही थी, तभी विवाद बढ़ गया था। कनाडिया रोड क्षेत्र में सब्जी मंडी और कई दुकानें होने के कारण अतिक्रमण से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।


