इंदौर में ट्रैफिक पुलिस हेलमेट पहनने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत कई बार बड़े आयोजन भी किए गए, जिनमें लोगों को समझाया गया, चालानी कार्रवाई की और हेलमेट भी बांटे गए। हालांकि, इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहन चालक अब भी बिना हेलमेट सड़क पर नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 918 दोपहिया चालकों के चालान किए। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सड़क हादसों में सिर की चोट से होने वाली मौतों को रोकने के लिए की जा रही है। 118 वाहनों पर भी कार्रवाई मंगलवार को सुबह से रात तक शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और व्यस्त सड़कों पर विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान नो-पार्किंग में वाहन खड़े कर यातायात बाधित करने वाले 118 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। इनमें ऑटो, ई-रिक्शा, कार और बसें शामिल रहीं। इसके अलावा वन-वे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 36 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए। वहीं, नो-एंट्री जोन में भारी वाहन लाने वाले 5 वाहन चालकों से 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चालान के डर से नहीं, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


