इंदौर में MP को जिहादी मुक्त बनाने की शपथ:​​​​​​​तेलंगाना विधायक बोले- बाजारों में बैनर लगे; कहा- लव जिहादी को ठाेकने का नशा करो

इंदौर में तेलंगाना के विधायक टी. राजा ने लोगों को जिहादी मुक्त मध्यप्रदेश बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि वे पूरे एमपी के बाजारों में बैनर लगाकर प्रदेश को जिहादी मुक्त बनाएं। विजयादशमी पर्व पर वे बतौर मुख्य अतिथि छावनी के रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर नशा करना ही है तो देश, धर्म का नशा करो, लव जिहादी को ठोकने का नशा करो। इस नशे में जो मजा है वह किसी नशे में नहीं है। आज हमारे इंदौर और मप्र को नशे का अड्‌डा बनाया जा रहा है, खासकर हमारे नौजवानों को टारगेट किया जा रहा है। मैं यहां अपने लोगों को जगाने आया हूं। लव जिहादी रावण, धर्मांतरण कराने वाला रावण
टी राजा ने कहा कि आज का रावण है लव जिहादी। जो धर्मांतरण करता है। आज का रावण नशा है। आज हमारे देश को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए बहुत बड़ी योजना रही है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि मैं आप सभी में माता देखता हूं। मां अहिल्या को देखता हूं। आज हमारा नौजवान इंस्टाग्राम, फेसबुक पर बिजी है, नशा करने में बिजी है। मैं यहां लोगों को जगाने आया हूं टार्च की रोशनी में दिलाई ऐसी शपथ
टी राजा ने मोबाइल की टार्च की रोशनी में सभी को शपथ दिलाई कि मैं यह संकल्प लेता हूं महाकाल को साक्षी मानकर मैं जब तक जीवित हूं मेरे परिवार की रक्षा, मेरे धर्म की रक्षा, मेरे देश की रक्षा मैं करता ही रहूंगा। मैं जब तक जीवित हूं मेरे मप्र को जिहादी मुक्त बनाने के लिए कार्य करूंगा। मैं जब तक जिंदा हूं मेरी हिंदू बहन को किसी लव जिहाद का शिकार नहीं बनने दूंगा। मैं संकल्प लेता हूं कि महादेव को साक्षी मानकर संकल्प लेता हूं मैं आज के बाद एक रुपए की चीज हो या लाख रुपए की चीज हो जो भी चीज खरीदूंगा हिंदू से खरीदूंगा। जिहादी मुक्त मप्र मैं बनाऊंगा। इंदौर को बना दिया लव जिहाद का अड्डा
राजा ने कहा कि हमारे इंदौर को लव जिहाद का अड्डा बना दिया है। साथ ही पूछा कि आजाद नगर कितनी दूर है यहां से? जवाब मिलने पर कहा कि 2 किमी दूर वहीं आजाद नगर में एक लव जिहादी हमारी बहन, बेटियों के लिए अपना नाम रखता है अमन और उन्हें फंसाता है। बाद में हमारी बहन को पता चलता है कि वह हिंदू नहीं यह जिहादी अमन खान है। वह उस पर मुकदमा दर्ज कराती है। संघ सिखाता है कैसा जीना है और कैसा मरना है
टी राजा ने कहा कि आरएसएस सिखाता है कि जीना कैसा और मरना कैसा है। उन्होंने मां-बेटियों को संदेश दिया है कि हमारे बेटे, भाइयों को आरएसएस में भेजेंगे तो वह रक्षा करने के लिए छत्रपति शिवाजी जैसा योद्धा बनेगा। मां-बहनें भी मां अहिल्या बनेंगी, जीजा माता जैसी योद्धा बनेंगी। संघ की स्थापना को 100 साल हो गए हैं। जब-जब देश पर संकट आया आरएसएस आगे आया। देश को आजाद कराने का संकल्प आरएसएस ने महाराष्ट्र के नागपुर में लिया था। संघ का संकल्प था कि भारत देश को अंग्रेजों से मुक्त कराएंगे। कहीं बाढ़ आती है, कहीं तूफान आता है तो नि:संकोच आरएसएस के कार्यकर्ता हिंदू नहीं देखते, मुसलमान नहीं देखते, सिख नहीं देखते। ईसाई न देखते बल्कि मैं इंसान.. तू इंसान और मेरा कर्त्तव्य है तेरी जान बचाना। वहां भावना रखकर मानव सेवा आरएसएस कार्यकर्ता करता है। मछली परिवार से जुड़ी बड़ी मछली को कब पकड़ोगे
टी राजा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपने छोटी मछली को पकड़कर अंदर डाला है लेकिन बड़ी मछली को कब पकड़ोगे। बड़े मगरमच्छों को कब पकड़ोगे जो मछली परिवार को फाइनेंशियली, राजनीतिक आशीर्वाद दिया करते थे, यह मप्र का हिन्दू पूछ रहा है। अनवर नाम के व्यक्ति को जैसा पैसा देता था वही अनवर नाम का व्यक्ति एक ग्रुप बनाकर हमारे बेटियों, बहनों को फंसाने का काम किया करते थे। कुछ दिन पहले भोपाल में करीब 500 से ज्यादा हिन्दू लड़कों को 27 मदरसों में उनका धर्म परिवर्तन करने की योजना बन गई थी। अगर वहां हमारे कार्यकर्ता न होते तो उनका धर्मांतरण हो जाता। राष्ट्रीय मानव अधिकार धन्यवाद का पात्र है जिसने देखा कि हिन्दू लड़कों का धर्मांतरण जबर्दस्ती कुरान में होने जा रहा है, उसने गंभीरता से लिया। भाजपा विधायकों को दी नसीहत
राजा ने कहा कि विधायक डरते हैं कि अगर मैं लव जिहाद के खिलाफ बोलूंगा तो मेरे 5 हजार वोट… यह सोचकर चुप हो जाते हैं। विधायक बनने के पहले डुप्लीकेट भगवा शर्ट, भगवा पहन लेते हैं। जय श्रीराम बोलकर आपके बीच खड़े हो जाते हैं। मैं उनसे कहता हूं कि जो गो मांस को पूजता है, वहीं तुम्हें वोट देता है। गो माता को जो रोटी से खाता है वो तुम्हें कभी वोट नहीं दे सकता। देश में मुसलमानों की संख्या 47% बढ़ी
टी राजा ने कहा कि 1947 से 2011 तक के एक सर्वे में हमारे देश में मुसलमानों की संख्या 47% बढ़ी है और हिंदुओं की संख्या 8% कम हुई है। भारत में हिंदुओं की एक स्कीम है ‘हम दो हमारे दो’ और जिहादियों की स्कीम है ‘हम दो हमारे 50’। उनकी यह स्कीम 20 सालों तक चलती रही तो फिर यहां रावण दहन यहां नहीं होगा। 20 सालों बाद हमें मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा, प्रतिमा स्थापित करने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी। इस कारण हमने भगवा धारी सरकार और नरेंद्र मोदी को केंद्र में बैठाया है। योगी जैसा स्ट्रेंथ चाहिए मप्र में
टी राजा ने कहा कि अब हमें मप्र में कानून नहीं चाहिए बल्कि यूपी के योगी जैसा स्ट्रेंथ चाहिए। इंदौर के सीतलामाता बाजार में बहुत अच्छा काम हुआ है। कपड़ा व्यापारियों ने बड़े-बड़े बैनर लगा दिए है जिहादी मुक्त बाजार। मप्र के सभी लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मप्र जिहादी मुक्त करने की आवश्यकता है क्योंकि वहीं कपड़े की दुकान में हम जिहादी को बैठाते हैं। हमारी बहन, बेटी कपड़ा लेनी जाती है तो उनका नंबर लेते हैं उनको ट्रेप करते हैं। वहां से शुरू होता है लिव जिहाद।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *