सराफा बाजार में इंदौर सोना-चांदी जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो या किसी प्रकार की विवाद की स्थिति न बने, इसलिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है। 22 उम्मीदवार मतदाताओं से हाथ जोड़कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। मोबाइल नहीं ले जाने पर सख्ती दिखी मतदान के दौरान भी प्रत्येक प्रत्याशी अपने नाम और नंबर लिखे हुए कार्ड मतदाताओं को बांटकर जनसंपर्क कर रहे हैं। साथ ही सराफा के विकास और ट्रैफिक की समस्या हल करने का वादा भी करते हुए नजर आए। फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। अभी तक करीब 200 वोट डाले जा चुके हैं। प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए मत पत्र लाना अनिवार्य है, मत पत्र के बिना मतदाता वोट नहीं कर सकता है। साथ ही मतदान के दौरान मोबाइल साथ नहीं ले जाने पर भी सख्ती है। मतदान शनिवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक छोटा सराफा स्थित गीतांजलि प्लाजा में हो रहा है। इसी दिन शाम 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और रात तक विजयी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। इस बीच सराफा विकास पैनल के 11 उम्मीदवारों और 11 निर्दलीय प्रत्याशियों की सुबह से ही सराफा बाजार में गहमागहमी शुरू हो गई थी। टेंशन में रात को नहीं आई नींद कुछ प्रत्याशियों ने कहा आज मतदान है, इसलिए टेंशन में नींद ही नहीं आईं। सुबह जल्दी बाजार आ गए। इसमें 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है। ये 11 विजयी प्रत्याशियों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह-मंत्री, कोषाध्यक्ष और प्रचार मंत्री को चुनेंगे। कुल 886 व्यापारी अपने मतदान का उपयोग कर रहे हैं। इस बार मतदान में परिवर्तन किया गया है। हर एक मतदाता व्यापारी को 11 वोट डालना अनिवार्य होगा। 11 से कम या ज्यादा मत डालने पर मतपत्र निरस्त हो जाएगा। इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के चुनाव हर 3 साल में होते हैं।