छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मंडी कर्मचारी टैंकर के टायर के नीचे आ गया, जिससे कर्मचारी की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार घायल है। टायर कर्मचारी के सिर पर चढ़ गया था। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पुरुषोत्तम सेन (58) है, जो चारामा कृषि उपज मंडी समिति में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार टक्कर मारते नजर आ रहा है। वहीं हादसे के बाद सड़क खून से लाल हो गई। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, चारामा कृषि उपज मंडी समिति के निरीक्षक पुरुषोत्तम सेन शनिवार शाम करीब 4:30 बजे ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। वह चारामा में नेशनल हाईवे-30 पर बाइक से बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे ही थे कि पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस दौरान उनके पास से पेट्रोलियम टैंकर भी गुजर रहा था। बाइक की टक्कर लगते ही पुरुषोत्तम सेन ने जैसे ही उन्होंने पीछे मुड़कर देखने की कोशिश की, उनका संतुलन बिगड़ गया। वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। सड़क पर घसीटते सीधे टैंकर के पहियों के नीचे आ गए। सिर और शरीर पर गंभीर चोट से गई जान हादसे के बाद टैंकर मौके पर ही रुक गया। वहीं टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर उठ गया। वहीं राहगीरों की मदद से पुरुषोत्तम सेन को चारामा अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर और शरीर पर गंभीर चोट की वजह से ज्यादा खून बह गया था। डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्सीडेंट स्पॉट पर पहुंची। शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुरुषोत्तम सेन चारामा के पार्षद रानू कमलेश सेन के चाचा थे। उनकी मौत से परिवार में मातम पसर गया है। ………………………………………………… सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें ट्रक ने पत्नी को कुचला, पति को 1KM तक घसीटा:बोनट में फंसी रही लाश,बलरामपुर में शादी में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इस दौरान बाइक सवार शख्स को एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया। शख्स की लाश ट्रक के सामने हिस्से में फंसी रही। मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…