इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए तीन नए कार्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एस. मोहंती ने समन्वयक डॉ. त्रिपुरा झा को इसकी जानकारी दी। एमबीए बैंकिंग और फाइनेंस में प्रवेश के लिए न्यूनतम 3 साल की स्नातक डिग्री जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक और आरक्षित वर्ग के लिए 45% अंक अनिवार्य हैं। कार्यक्रम की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष है। फीस 16 हजार रुपए प्रति सेमेस्टर तय की गई है। एमबीए लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में भी वही पात्रता शर्तें लागू हैं। इसकी अवधि भी 2 से 4 वर्ष है। तीन सेमेस्टर की कुल फीस 16 हजार रुपए है। एमएससी बायोकेमिस्ट्री में प्रवेश के लिए विज्ञान, फार्मेसी, बीटेक-बायोटेक, कृषि, पशु चिकित्सा, नर्सिंग, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या चिकित्सा स्नातक की डिग्री जरूरी है। साथ ही 10+2 स्तर पर भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान होना चाहिए। इस कोर्स की अवधि 2 से 4 वर्ष है। फीस 30 हजार रुपए प्रति वर्ष है। नामांकन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स इग्नू की प्रवेश वेबसाइट https://ignouadmis ion.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।