गाजा सिटी में इजराइली हमले में हमास के सेकेंड-इन-कमांड राएद सईद की मौत हो गई है। इजराइली सेना (IDF) ने शनिवार को यह दावा किया कि उसने गाजा सिटी में एक कार को निशाना बनाकर यह हमला किया। हालांकि, हमास ने अब तक राएद सईद की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। राएद हमास अल-कासम ब्रिगेड का प्रमुख कमांडर था। अल जजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना ने कहा कि सईद हमास के हथियार निर्माण नेटवर्क का प्रमुख था और अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमलों की योजना बनाने वालों में सईद भी शामिल था। हमास के सूत्रों के मुताबिक राएद गाजा सिटी बटालियन का पूर्व प्रमुख भी रह चुका था। इजराइल का आरोप है कि सईद सीजफायर के बावजूद हमास की क्षमताओं को फिर से मजबूत करने और हथियार बनाने का काम कर रहा था, जो समझौते का उल्लंघन है। यह हमला हमास के इजराइली सैनिकों पर हमले के बाद हुआ। इसमें दो इजराइली सैनिक घायल हो गए थे। इसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री ने सईद को निशाना बनाने का आदेश दिया था। हमास बोला- इजराइली ड्रोन ने सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया IDF ने कहा कि उन्हें रियल-टाइम में खुफिया जानकारी मिली कि सईद गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में यात्रा कर रहा था, और मौका हाथ से निकलने से पहले उसे मारने के लिए तुरंत कार्रवाई की। दूसरी ओर हमास ने सईद की मौत की पुष्टि नहीं की है। संगठन का कहना है कि इजराइली ड्रोन ने गाजा सिटी के पश्चिम में नबुलसी जंक्शन के पास एक सिविलियन गाड़ी को निशाना बनाया। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में पांच लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हुए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा प्रशासन का कहना है कि यह हमला अक्टूबर 2025 में हुए सीजफायर का उल्लंघन है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्धविराम के बाद से इजराइल ने गाजा में लगभग 800 से ज्यादा हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 386 लोगों की मौत हुई है। इजराइल ने गाजा में हमास के PM को मारा था सईद से पहले इजराइल ने मार्च 2025 में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल-दालीस को मार गिराया था। अब्दुल्ला ने जुलाई 2024 में रूही मुश्ताहा की मौत के बाद उसकी जगह ली थी। अब्दुल्ला गाजा में हमास की सरकार चलाता था। उसके पास हमास के संगठन और लड़ाकों की गतिविधियों की जिम्मेदारी भी थी। इससे पहले इजराइल ने हवाई हमलों में हमास के 3 दूसरे लीडर्स को भी मार गिराया था। इनमें हमास के कमांडर और पॉलिटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल थे। एक साल पहले मास्टरमाइंड सिनवार मारा गया था IDF ने 16 अक्टूबर 2024 को रूटीन ऑपरेशन में दक्षिणी गाजा की एक इमारत पर हमला मास्टरमाइंड हमास चीफ याह्या सिनवार को भी मार गिराया था। IDF ने बताया था कि सिनवार राफा के ताल अल-सुल्तान इलाके में छिपा था। जब ये फुटेज ली जा रही थी, तब हमें पता नहीं था कि वह सिनवार है। उसके हाथ में गोली लगी थी और वह घायल था। हमें लगा था कि वो कोई आम हमास लड़ाका है। इसके बाद IDF ने इमारत पर बमबारी की, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शवों की जांच के दौरान पता चला कि वह सिनवार है। हगारी ने कहा कि उसके पास से बुलेटप्रूफ जैकेट, ग्रेनेड और 40,000 इजराइली करेंसी मिली थी। इजराइल ने गाजा का नया नक्शा बनाया, 50% जमीन पर कब्जा इजराइल ने गाजा की 50% से ज्यादा जमीन पर कब्जा करके उसे अपना इलाका घोषित कर दिया है। इजराइली सेना प्रमुख ऐयाल जमीर ने गाजा सीजफायर प्लान में जिस ‘येलो लाइन’ का जिक्र है, उसे नई बॉर्डर बताया है। उन्होंने सोमवार को गाजा में तैनात सैनिकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह लाइन अब इजराइल की ‘सुरक्षा सीमा’ की तरह काम करेगी और सेना इससे पीछे नहीं हटेगी। जमीर ने कहा कि इजराइल अपनी मौजूदा सैन्य पोजिशन नहीं छोड़ेगा। इन पोजिशन्स की वजह से इजराइल गाजा के आधे से ज्यादा हिस्से को कंट्रोल कर रहा है। इसमें गाजा की ज्यादातर खेती की जाने वाली जमीन है। इसके अलावा इसी हिस्से में मिस्र से लगने वाला बॉर्डर क्रॉसिंग (राफा) भी शामिल है। इजराइली सरकार ने आर्मी चीफ जमीर के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की। एक अधिकारी ने इतना कहा कि इजराइली सेना ‘सीजफायर की शर्तों के अनुसार’ तैनात है और आरोप लगाया कि हमास ही सीजफायर तोड़ रहा है। इजराइल से गाजा में बिना रोकटोक मानवीय सहायता पहुंचाने की मांग इस बीच, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को भारी बहुमत से एक प्रस्ताव पारित किया। इसमें इजराइल से गाजा में बिना रोकटोक मानवीय सहायता की अनुमति देने, UN ठिकानों पर हमले रोकने और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की मांग की गई है। इजराइल ने युद्धविराम के बावजूद सहायता ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाई हुई है, जिससे गाजा में मानवीय संकट और गहरा गया है। दो साल से अधिक समय से जारी इजराइल-हमास युद्ध के बीच यह घटना नाजुक शांति के लिए एक और चुनौती मानी जा रही है। जंग के 2 साल बीते, खंडहर हुआ गाजा हमास के हमले से शुरू हुए गाजा युद्ध के दो साल से ज्यादा हो गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में घुसपैठ की और करीब 251 लोगों को बंधक बना लिया। जवाब में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत जंग का ऐलान किया और हमास पर हमले शुरू कर दिए। इन दो सालों में गाजा की 98% खेती की जमीन बंजर हो गई है। अब सिर्फ 232 हेक्टेयर जमीन ही उपजाऊ बची है। यहां फिर से खेती शुरू करने में 25 साल लगेंगे। जंग की वजह से गाजा के 23 लाख लोगों में से 90% बेघर हो गए हैं। ये बिना पानी-बिजली के तंबुओं में रह रहे हैं और आधे से ज्यादा भुखमरी झेल रहे हैं। 80% इलाका मिलिट्री जोन बन चुका है। UN की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में जमा 510 लाख टन मलबा हटाने में 10 साल और 1.2 ट्रिलियन डॉलर लग सकते हैं। 80% इमारतें तबाह हो गई हैं, जिससे 4.5 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। 66 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए उत्तर और दक्षिण गाजा से भगाए गए लाखों लोग अब टेंटों में बिना पानी, बिजली और दवा के दिन गुजार रहे हैं। यूएन एजेंसियों के मुताबिक, आधे से ज्यादा लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं। अब तक 67 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, इनमें 18,430 बच्चे (लगभग 31%) शामिल हैं। गाजा में करीब 39,384 बच्चे सूचि बद्ध हैं जिनके माता या पिता में से कोई एक मारा गया है। वहीं, 17,000 फिलिस्तीनी बच्चे माता-पिता दोनों खो चुके हैं। राहत एजेंसियां कहती हैं- यह अब शहर नहीं, जिंदा बचे लोगों का कैंप मात्र है। ——————————– ये खबर भी पढ़ें…. इजराइल ने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा: पिछले 9 महीनों से फंसे थे; इजराइल बाहर निकलने नहीं दे रहा इजराइल ने दावा किया है कि उसने सुरंग में फंसे 40 हमास लड़कों को मार दिया है। ये लड़ाके गाजा के दक्षिणी शहर राफा की सुरंगों में मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ें…


