इटखोरी में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत, दूसरा घायल; 2 किशोर बचे

भास्कर न्यूज । इटखोरी इटखोरी में शनिवार को तेज गरज-मलक और झमाझम बारिश के बीच वज्रपात होने से एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान इटखोरी थाना क्षेत्र के कनौदी गांव के अशोक भुइयां के 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया है। वहीं इस दुर्घटना में उसके साथी इसी गांव के कोमल भुइयां के 13 वर्षीय पुत्र दीपक भुइयां आंशिक रूप से घायल हो गया। इसके अलावा इस दुर्घटना में दो अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। गांव के ग्रामीणों अनुसार ये चारो साथी पास के जंगल बक्सा डैम की ओर घूमने गए थे। घटना 3 मई दोपहर पश्चात लगभग ढाई से तीन बजे की है। घटना के बाद दो अन्य बाल-बाल बचे बच्चे भागे-भागे गांव पहुंचकर इसकी जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचकर विकास कुमार को इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दीपक भुइयां को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति ठीक रहने के वजह से उसे घर जाने के लिए छुट्टी दे दिया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि ये चारो बच्चे गांव के आसपास बक्सा डैम जंगलों की ओर घूमने गए थे। इसी दौरान अचानक हुई वज्रपात से विकास की मौत हो गई है। इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी हुई है। इस तरह की प्राकृतिक आपदा को लेकर गांव के ग्रामीण और मृतक के परिजन स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग करने लगे हैं। मृतक के घर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *