एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ साल 2013 में फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ में काम किया था। उस वक्त दावा किया जाता था कि सेट पर दोनों के बीच अनबन है। अब इतने सालों बाद नवाज ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। नवाज ने उन दावों को साफ तौर पर खारिज करते हुए महज अफवाह बताया है। हिंदी रश के दिए इंटरव्यू में, नवाजुद्दीन ने इरफान के साथ अपने बॉन्ड को याद किया और दोनों के रिश्ते को लेकर फैली कई अफवाहों को खारिज कर दिया। इंटरव्यू में जब नवाजुद्दीन और इरफान के बीच मनमुटाव की अफवाहों पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा- ‘यह सिर्फ खबर थी। मुझे नहीं लगता कि खबरों में बताई गई हर बात सच होती है। हमारी फिल्म के लिए यह सब मुमकिन नहीं था। हम बहुत ही सीमित बजट में फिल्म बना रहे थे, इसलिए हम ऐसी बेकार की चीजों पर समय बर्बाद नहीं कर सकते थे।’ एक्टर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वो इरफान खान को अपने बड़े भाई के रूप में देखते थे। नवाजुद्दीन ने कहा- ‘इरफान भाई मेरे सीनियर थे और हमारा बहुत लंबा साथ था। जब वह अपनी हॉलीवुड फिल्मों की तैयारी कर रहे थे, तब भी मैं हर समय उनके साथ रहता था। मैं उनके साथ डायलॉग पढ़ता था, उन्हें क्यू देता था ताकि वह रिहर्सल कर सकें। उनका आशीर्वाद हमेशा मुझ पर बना रहा। मैं उन्हें बड़े भाई की तरह मानता था।’ बता दें कि नवाजुद्दीन ने इरफान खान के साथ पांच फिल्मों में काम किया है। दोनों ने पहली बार साल 2009 में फिल्म न्यूयॉर्क में काम किया था। उसके बाद दोनों ने साथ में आजा नच ले, द बाईपास, पान सिंह तोमर और द लंच बॉक्स जैसी फिल्मों में काम किया। नवाज के काम की बात करें तो वो इस साल रिलीज हुई फिल्म थामा में दिखे थे। इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना भी थे। जल्द ही उनकी नेटफ्लिक्स की सीरीज रात अकेली है 2 रिलीज होने वाली है।


