गिरिडीह शहर के वार्ड नंबर 10 न्यू बरगंड़ा गैली होटल के बगल गली में एक परिवार के दिल्ली जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रंजीत कुमार शर्मा अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए मंगलवार रात दिल्ली एम्स गए थे। सोमवार को उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे सुबह घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था और कमरे में रखी आलमारी भी टूटी हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बच्चे की गुल्लक में जमा किए गए पैसे भी चुरा लिए आलमारी में रखे लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात और नगदी गायब थे। चोरों ने बच्चे की गुल्लक में जमा किए गए पैसे भी चुरा लिए। घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की है। पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर हर तरह से जांच की जा रही है।