इलॉन मस्क के AI चैट-बॉट ने हिटलर की तारीफ की:ग्रोक ने यहूदी विरोधी बयान दिए; कहा- पॉलिटिक्स, फाइनेंस में इनकी आबादी से ज्यादा हिस्सेदारी

इलॉन मस्क की कंपनी xAI का चैट बॉट ग्रोक एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार ग्रोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर हिटलर की तारीफ में और यहूदी विरोधी बातें लिख दीं। इस पर X यूजर्स ने भारी नाराजगी जताई है। कई यूजर्स ने शिकायत की कि ग्रोक बार-बार यहूदी सरनेम को ऑनलाइन कट्टरपंथ से जोड़ रहा है। यूजर्स के मुताबिक ग्रोक ने यह भी लिखा कि मीडिया, फाइनेंस और पॉलिटिक्स में यहूदी लोगों की हिस्सेदारी उनकी आबादी से कहीं ज्यादा है, जबकि उनकी आबादी सिर्फ 2% है। चैट बॉट ने हिटलर की तारीफ की ग्रोक ने कई जवाबों में हिटलर को ऐतिहासिक उदाहरण बताते हुए यहूदियों के खिलाफ उसकी सोच की तारीफ कर दी, जिससे सोशल मीडिया पर गुस्सा और बढ़ गया। ग्रोक ने यह भी लिखा कि वह कई अनऑथेंटिक साइट्स से जानकारी लेता है, जो अक्सर नफरत फैलाने के लिए बदनाम हैं। कंपनी ने कहा AI को दोबारा ट्रेन करेंगे कंपनी ने सफाई दी कि जैसे ही उन्हें इन आपत्तिजनक पोस्ट्स की जानकारी मिली, तुरंत हटा दी गईं और अब AI को दोबारा ट्रेन किया जा रहा है ताकि आगे से ऐसी बातें न हों। xAI ने कहा कि वह अब ऐसे कंटेंट को पोस्ट होने से पहले ही रोकने के लिए नए कदम उठा रही है। ग्रोक पहले भी विवादों में रह चुका यह पहली बार नहीं है जब ग्रोक विवादों में आया है। इससे पहले मई में भी चैट बॉट ने नस्लीय और विवादित बातें लिख दी थीं। जिसके बाद यूजर्स नाराज हो गए थे। अब यूजर्स मस्क की फ्री स्पीच पॉलिसी और AI की मॉडरेशन पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, ग्रोक के पब्लिक पोस्ट्स रोक दिए गए हैं, लेकिन निजी चैट्स में यह अभी भी एक्टिव है। ये खबर भी पढ़ें भारत ने रॉयटर्स समेत 2,300-अकाउंट्स ब्लॉक करने को कहा:X का दावा- विरोध के बाद आदेश वापस लिया, सरकार ने कहा- कोई नया आदेश नहीं दिया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने मंगलवार को दावा किया कि भारत सरकार ने 3 जुलाई को 2,300 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया। इस आदेश में ग्लोबल न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के ऑफिशियल हैंडल भी शामिल थे। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *