‘इश्क रीमिक्स’ में आधुनिकता का ट्विस्ट

भास्कर न्यूज | अमृतसर यंग मलंग थिएटर द्वारा शनिवार शाम को पंजाब नाटशाला में दविंदर गिल लिखित और साजन कपूर निर्देशित नाटक ‘इश्क रीमिक्स’ का शानदार मंचन किया गया। यह नाटक आज के समय में प्रेम के बदलते स्वरूप को दर्शाता है। नाटक का कथानक पंजाब के प्रसिद्ध प्रेमी जोड़ों मिर्जा साहिबा और हीर रांझा के प्रेम की आधुनिक प्रस्तुति है। इसमें दिखाया गया है कि जब ये प्रेमी जोड़े आधुनिक हाई-टेक युग में आते हैं तो प्यार की परिभाषा क्या रह जाती है? क्या आज भी सच्चा प्यार मौजूद है? नाटक के मुख्य पात्र हीर रांझा और मिर्जा साहिबा इस आधुनिक समय में घूमते हैं, लेकिन उन्हें अपने पिछले जन्मों की यादें सताती हैं। बदलती परिस्थितियों में वे यह जानते हैं कि उन्हें अपने द्वारा की गई पिछली गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए। नाटक में साजन कपूर, पलक ढिल्लों, अशमन कुमार, दीक्षित डोगरा, विशाल, राकेश, मानसी, सिमरन, रिचा, गुरप्रीत, सहजप्रीत, मेहताब, रोमी पुंज, विशाल रामपाल, करणबीर, अभि सहित अनेक कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को बांधे रखा। नाटक के अंत में नाटशाला संस्था की ओर से प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *